pic credit -google

शहर के रामनगर इलाके में एक शादीशुदा प्रेमी के प्रेम में एक विवाहिता ने उसके ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। मृतका रामनगर सतपोखरिया महादलित बस्ती की कुसुम बताई जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुसुम का राजन से काफी समय से प्रेम संबध चल रहा था। इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को नहीं थी। जिसके बाद राजन की शादी कहीं और करा दी गई। राजन की शादी के बाद कुसुम की भी शादी परिजनों ने करा दी।

कुछ दिनों बाद राजन ने अपनी पत्नी को छोड़ा
शादी के लगभग दो तीन साल के बाद राजन ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। राजन के अनुसार उसकी पत्नी मानसिक रुप से बीमार थी और उससे झगड़ती रहती थी।

यह भी पढ़ें   सीवान : 40 युवाओं ने लिया प्रशिक्षण, खड़ा करेंगे अपना रोजगार

राजन से शादी करने के लिए कुसुन ने अपने पति को छोड़ा
जब इस बात की जानकारी कुसुम को मिली कि उसका प्रेमी किसी कारणवश अपनी पत्नि को छोड़ दिया है तो कुसुम ने भी अपने पति और ससुराल को छोड़ दिया और अपने माइके आकर रहने लगी।

राजन के घर काम करने लगी थी प्रेमिका
राजन के नजदीक रहने के लिए कुसुम ने उसके घर में काम पकड़ लिया। दोनों एक दूसरे के साथ लंबी बातें करते व एक साथ काफी देर तक रहते थे। घर में काम के दौरान दोनों को एक दूसरे के नजदीक रहने के लिए काफी समय मिल जाता था।

यह भी पढ़ें   अकेले नहीं बदला जा सकता बिहार, इसे बदलने के लिए सही लोगों की जरूरत : पीके

राजन नहीं करना चाहता था कुसुस से शादी करना
कुसुम राजन का घर संभालती थी। राजन कुसुम से शादी नहीं करना चाहता था। राजन का कहना था कि वह अभी बहुत सारी समस्याओं से गुजर रहा है। इस बात को लेकर हमेशा दाेनों के बीच विवाद होते रहता था। इसी बीच रविवार को कुसुम रोज की तरह राजन के घर काम करने आई। राजन घर में ही था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद कुसुम ने उसी के घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समास्त कर ली।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.