Published on December 15, 2021 9:27 pm by MaiBihar Media

जन्म के 6 महीने तक केवल मां का दूध ना सिर्फ शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है बल्कि उसका मौलिक अधिकार भी है। बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में जब हर कोई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई उपायों को अपना रहे हैं , मां का दूध ही एक प्राकृतिक उपहार है जो शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कई रोगों से सुरक्षा कवच का काम करता है।

मां का पहला दूध शिशुओं के लिए जीवनदायिनी
चिकित्सकों के अनुसार मां का पहला दूध (कोलोस्ट्रम) शिशु के लिए जीवनदायिनी है, जो विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों जैसे जिंक, कैल्सियम और विटामिनों से युक्त और नवजात में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। सभी अस्पताल में चिकित्सकों को भी यह निर्देशित है कि स्तनपान को बढ़ावा देने में सहयोग करने तथा मां को स्तनपान की सही पोजीशन, बच्चे का स्तन से जुड़ाव और मां के दूध निकालने का तरीका समझने में भी पूरा सहयोग किया जाए।

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर से आंख का ऑपरेशन कराकर लौटे मरीजों ने बताया, आंख निकालने का चला रखा था रैकेट

स्तनपान है माता के लिए भी फायदेमंद
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रमाणित किया है कि स्तनपान ना सिर्फ शिशु के लिए उत्तम है अपितु माता को भी ब्रेस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर और अन्य रोगों से बचाता है। साथ हीं यह प्राकृतिक गर्भ निरोधन का काम भी करता है। शोध कहते हैं की स्तनपान करने वाली महिलाएं अन्य महिलाओं की अपेक्षा देर से गर्भधारण करती हैं,तथा शिशु को अपना दूध पिलाने से बाहर के दूध उत्पादों में होने वाले आर्थिक व्यय से भी बचाव संभव है।

सर्दी में रखें इन बातों का विशेष ध्यान
सर्दी और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शिशु के साफ-सफाई का विशेष रूप से खयाल रखें। इसके अलावा नवजात के मल मूत्र पर भी ध्यान रखें। ज्यादा बार मल करे तो उसे जिंक, ओ आर एस के घोल व जिंक की गोली जरूर दें । अगर कोई व्यक्ति सर्दी जुकाम से पीड़ित है या बाहर से आ रहा हो तो शिशुओं को उनसे दूर रखें। माताएं शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए छूने से पहले हैंड वाश जरूर करें। शिशुओं को ऊनी कपड़े पहनाकर रखें ताकि सर्दी से बचाव हो सके।

यह भी पढ़ें   मां ने खाना बनाने के लिए डांटा तो बेटी ने फांसी लगा कर दे दी जान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.