Published on August 17, 2022 12:42 pm by MaiBihar Media

फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था FIFA ने All India Football Federation को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा देश में 11 से 30 अक्टूबर को होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्डकप की मेजबानी भी भारत से छीन ली गई है। आपको बता दें कि इसके पहले भी फीफा ने धमकी दी थी। इस पूरे मामले पर सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से तत्काल सुनवाई का निवेदन किया। जानकारों के अनुसर फीफा ने ये कदम फुटबाल फेडरेशन में सुप्रीम कोर्ट के दखल के चलते ही उठाया है।

आपको बता दें कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शीर्ष अदालत के समक्ष इस पूरे मामले का उल्लेख किया और इस मुद्दे पर सुनवाई करने को कहा। फीफा ने भारत में फुटबॉल के मामलों को देखने के लिए प्रशासक समिति बनाने को तीसरे पक्ष की दखलंदाजी मानते हुए भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित कर दिया है। फीफा ने भारत में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप कराने से भी इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें   फुटबॉल: उसैन बोल्ट की वर्ल्ड इलेवन ने चैरिटी मैच में इंग्लैंड को हराया, प्रजेंटर और कॉमेडियन ने किया गोल

अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक होना था। फेडरेशन के 85 साल के इतिहास में पहली निलंबन की कार्रवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनाव न कराने पर प्रफुल्ल पटेल को फेडरेशन अध्यक्ष पद से हटाकर तीन सदस्यों की समिति बनाने के बाद से फीफा प्रतिबंध पर विचार कर रहा था। इस बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई का आग्रह किया।

सोमवार रात फीफा ने निलंबन का लिया फैसला

खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, फीफा की टीम के साथ हाल की बैठकों में सहमति बन रही थी लेकिन सोमवार रात फीफा ने निलंबन का फैसला कर लिया। फीफा ने कहा, फेडरेशन की कार्यकारिणी के काम संभालते ही प्रतिबंध हट जाएगा। विवाद की शुरुआत फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अपना तीसरा कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त होने के बावजूद पद नहीं छोड़ने से हुआ।

यह भी पढ़ें   आईएएस पूजा का सीए गिरफ्तार, 19.31 करोड़ नकद और 150 करोड़ की संपत्ति मिली


एकजुट होकर करना होगा काम
फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने ये भी कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से सस्पेंशन अब तभी हटेगा जब वो एकजुट होकर काम करना शुरू करेंगे। फीफा के मुताबिक कि ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन से सस्पेंशन अब तभी हटेगा जब इसके सभी अधिकारी पूरी तरह से पावर में आ जाएंगे और इसमें रोजाना होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बता दें कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स का दखल है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.