Published on April 20, 2022 10:10 am by MaiBihar Media

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती दौरान हुई हिंसा के बाद MCD ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई का का एक बड़ा ऐलान किया है। वहीं MCD को अवैध निर्माण को हटाने में काफी मशक्कत करने पड़ेगी। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार MCD आज और कल ये अभियान चलाएगी। जिसको लेकर लोग अपने सामान को हटाने लगे है।

मेयर ने की शांति की अपील
वहीं इस कार्रवाई को लेकर मेयर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। निगम ने इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से बड़ी संख्या में पुलिस बलो की मांग की थी। जसके बाद यह कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जहांगीरपुरी में भारी तादाद में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें   सिंघु बॉर्डर पर मिला एक युवक का शव, निहंगों पर हत्या का आरोप, वीडियो वायरल


लोगों में अफरातफरी माहौल
जहांगीरपुरी में लोगों ने अपने सामान हटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं इस कार्रवाई को लेकर काफी अफरातफरी का माहौल है। वहीं मौके पर कई पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद है। किसी भी तरह की अनहोने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं अवैध झुग्गी- झोपड़ियों को हटाया जाएगा।


AIMIM चीफ ने जताया कड़ा ऐतराज
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें   सोनपुर मेला : बिहू नृत्य देख हजारों दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, जमकर की सराहना
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.