Published on October 12, 2021 8:18 pm by MaiBihar Media
Twitter(ट्विटर) ने अपने वेब वर्जन के लिए एक नया फीचर लाया है। जिसका नाम सॉफ्ट ब्लॉक रखा है। यूजर्स के लिए यह काफी खास है क्योंकि यूजर्स अब किसी फोलोअर को बिना ब्लॉक किए रिमूव कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर ट्विटर के मोबाइल वर्जन के लिए उपल्बध नहीं है लेकिन आप वेब वर्जन में लॉगइन कर किसी भी फॉलोअर को रिमूव कर पाएंगे। यह सुविधा कंपनी के तरफ से मुहैया कराई गई है। चलिए जानते हैं कैस करेंगे किसी को सॉफ्ट ब्लॉक…………
कैसे करें किसी को सॉफ्ट ब्लॉक
- किसी भी फॉलोअर को रिमूव करने के लिए आपको अपने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा।
- प्रोफाइल पर जाने के बाद उसके यानी फॉलोअर्स(ब्लॉक करने वाले शख्स के प्रोफाइल) पर जाकर आपको थ्री-डॉट आइकन को प्रेस करना होगा।
- थ्री-डॉट आइकन पर पहुंचने के बाद आपको यहां रिमूव दिस फॉलोवर्स का ऑप्शन दिखेगा, उसे सेलेक्ट कर उसे सॉफ्ट ब्लॉक कर सकते हैं।
फॉलोअर्स को दोबारा रोकने के लिए करना होगा ब्लॉक
खास बात यह है कि सॉफ्ट ब्लॉक फीचर पूरी तरह से ब्लॉक करने से थोड़ा अलग है। अलग कैसे है इसकी बात करें तो बताते चलें कि जब आप किसी को ब्लॉक करेंगे तो वो यूजर आपके ट्वीट्स नहीं देख पाएगा और ना ही आपको डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज कर पाएगा। लेकिन आपको दोबारा फॉलो करने का आप्शन उसके पास रहेगा। यहां ट्वीटर आपको ब्लॉक करने का भी आप्शन देगा, जहां से आप उसे ब्लॉक कर दोबारा फॉलो करने से रोक सकते हैं।
सॉफ्ट ब्लॉक का नहीं जाएगा नोटिफिकेशन
यानी जब आप किसी को सॉफ्ट ब्लॉक करेंगे या किसी फॉलोअर को रिमूव करेंगे तो उस यूजर को नोटिफिकेशन नहीं जाएगा और उसे पता भी नहीं चलेगा कि आपने सॉफ्ट ब्लॉक किया है। हालांकि वो मैसेज नहीं कर पाएगा और ना ही आपके ट्वीट्स को देख पाएगा। इससे सामने वाला पता जरूर कर लेगा कि आपने उसे सॉफ्ट ब्लॉक किया है।