Published on September 5, 2021 5:40 pm by MaiBihar Media

हमारी कुंडली में 12 भाव होते हैं। हर भाव का एक अपना महत्व होता है। व्यक्ति वही करियर चुनता है या उसका झुकाव ऐसी करियर के प्रति ज्यादा होता है जिस भाव में उसका सबसे सशक्त ग्रह विराजमान होता है।

प्रथम भाव (1st हाउस)- अगर जातक का सबसे मजबूत ग्रह प्रथम भाव में है तो वह स्वरोजगार को चुनता है या उसे स्वरोजगार में सफलता मिलेगी।

द्वितीय भाव (2nd हाउस)- ऐसा ग्रह द्वितीय भाव में हो तो व्यक्ति को बैंकिंग, फाइनेंस, शिक्षण, कंसल्टेंसी में सफलता मिलती है।

तृतीय भाव (3rd हाउस) – तृतीय भाव का स्वामित्व है कम्युनिकेशन के ऊपर। अगर जातक के सबसे प्रबल ग्रह का सम्बन्ध तृतीय भाव तो वह सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया, कंप्यूटर , इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, यात्रा संबधित करियर में सफल होता है।

यह भी पढ़ें   धूमधाम से मनाएं दीपावली और जलाए मिट्टी के दीये घटेगा प्रदूषण का स्तर, होगा यह फायदा

चतुर्थ भाव (4th हाउस) – चतुर्थ भाव भवन निर्माण, वाहन, कृषि, खुदाई से सम्बंधित करियर में सफलता दे सकता है।

पंचम भाव (5th हाउस) – पंचम भाव वाले व्यक्ति शेयर ब्रोकर , फाइनेंस, एजुकेशन के क्षेत्र में जाते हैं और सफल होते हैं।

षस्टम भाव (6th हाउस) – छठे भाव में मजबूत ग्रह का होना पुलिस, नौकरी (Job), कोर्ट-कचहरी , लोन, मेडिकल प्रोफेशन में सफलता का द्योतक है।

सम्प्तम भाव (7th हाउस) – सम्प्तम भाव बिज़नेस और पार्टनरशिप का भाव है। यहाँ का ग्रह आपको बिज़नेस और व्यापर में सफलता दे सकता है , खासकर अपने पति / पत्नी के नाम पर किया हुआ बिज़नेस।

अष्टम भाव (8th हाउस) – शक्तिशाली ग्रह अष्ठम भाव में इन्शुरन्स के करियर में ले जाता है। यह भाव एक गुप्त भाव है। यह भाव रिसर्च जैसे करियर में सफलता देता है। ज्योतिष और रहस्यमयति शक्ति इस भाव की प्रमुख गुण हैं।

यह भी पढ़ें   पूर्णिया में ट्रक पलटने से लोहे की पाइप के नीचे दबकर आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत

नवम भाव (9th हाउस ) – नवम भाव धर्म और भाग्य का भाव है। कानून सम्बन्धी करियर, रिलीजियस संस्थान का हेड, हवाई सफर और लम्बी दुरी की यात्रा से जुड़ा करियर नवम भाव वालों का सफलता की ओर ले जायेगा ।

दशम भाव (10th हाउस) – दशम भाव का सम्बन्ध सरकार और राजनीती से है। जिनका प्रबल ग्रह दशम भाव में है या उससे सम्बंधित है वो सरकारी नौकरी, पॉलिटिक्स या जो करियर पब्लिक डीलिंग से सम्बंधित है , में सफल होते हैं।

एकादश भाव (11th हाउस) – ग्याहरवाँ भाव आमदनी का भाव है। जितने ग्रह यहाँ होंगे उतने स्रोतों से आमदनी हो शक्ति है। यहाँ एक प्रबल ग्रह व्यक्ति के करियर में बड़े भाई बहनों, उम्र में बड़ा व्यक्ति जो भाई के समकक्ष हो या मित्रों से मदद या उनसे जुड़ी करियर को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें   तेज आंधी व बारिश में करकट से बच्ची की गर्दन कटी, कुल पांच लोगों की मौत

द्वादश भाव (12th हाउस) – द्वादश भाव विदेश यात्रा , जेल , स्पिरिचुअलिटी, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट, अस्पताल इत्यादि को दर्शाता है। यहाँ एक मजबूत ग्रह व्यक्ति को इन चीजों से जुड़ी हुई करियर में सफल करा सकता है।

उपरोक्त जानकारी ही सिर्फ व्यक्ति का करियर को निर्धारित नहीं करती है । कुछ और भी पहलुएँ हैं जिसका ध्यान देना होता किसी व्यक्ति के करियर के निर्धारण में। किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी या वैदिक ज्योतिष की जानकारी रखने वाले की सलाह वांछित है ।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.