Published on August 22, 2021 2:41 pm by MaiBihar Media
धुल-मिट्टी, प्रदूषण और गंदगी से हमारी त्वचा पर बुरा असर पड़ता। इससे हर मौसम में त्वचा अलग-अलग तरीकों से प्रभावित होती ही रहती है। पिंपल्स, कील-मुंहासों की समस्या से लोग आए दिन परेशान होते हैं। हो भी क्यों नहीं चेहरे को भला कौन नहीं संवारता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन गलतियों को जिनको दोहराने से हमारे चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं या तो जो पिंपल्स होते हैं वो कभी खत्म नहीं होते हैं।
- साबुन में हार्श केमिकल्स होते हैं और इसलिए साबुन का इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे पिंपल्स पर अधिक असर पड़ता है। इससे त्वचा की कई परेशानियां और बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि साबुन और क्लींजर का इस्तमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि ये दोनों सुखी और खुजलीदार त्वचा बना देते हैं।
- कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने गंदे हाथों से ही अपने चेहरे को बार-बार छूते रहते हैं और पिंपल्स को फोडने की कोशिश भी करते हैं। हाथों से चेहरे को ज्यादा टच करने से त्वचा पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसको लेकर एक्सपर्ट कहते हैं कि हाथों और बालों को चेहरे पर आने से रोकना चाहिए।
- कई बार महिलाएं उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो पिंपल्स से लड़ने में सहायक होते हैं लेकिन उम्र बढ़ने के साथ स्किन टेक्सचर में भी बदलाव आता है, ऐसे में त्वचा का और भी अधिक ध्यान देना पड़ता है। लिहाजा, वे इस जगह चुक जाती है और अपने त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती है। ऐसे में जरूरी है कि उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके स्किन टाइप को सूट करे।
- जो लोग कम पानी पीते हैं अक्सर उनका चेहरा बेजान और ड्राय नजर आता है। इनको लेकर एक्सपर्ट बताते हैं कि चेहरे पर ग्लो लाने के लिए दिनभर में कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीने चाहिए ताकि चेहरे की रंगत बेहतर हो।
- हर कोई चाहता है कि उसका फेस हर किसी से अच्छा दिखे। कई बार तो पिंपल्स, कील-मुंहासों से बचाव के लिए कई लोग विभिन्न उपायों को भी अपनाते हैं और कई लोग तो घंटो ब्यूटी पार्लर में भी बिताते हैं। जानकारी के अभाव में कई लोग अक्सर ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं। ऐसे में जानिए उन गलतियों के बार में जिन्हें दोहराने से पिंपल्स का खतरा बढ़ता है।