Published on December 15, 2021 10:55 pm by MaiBihar Media
दिल्ली, मुंबई के बाद अब कोरोना का नया वैरिएंट पश्चिम बंगाल में भी पहुंच गया है। राज्य का पहला ओमिक्रॉन केस बुधवार को सात वर्षीय लड़का संक्रमित मिला है। भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण पर बुधवार को संसद में चिंता जताई गई। राज्यसभा सदस्यों ने सुझाव दिया कि सरकार एवं समाज के स्तर पर सतर्कता बरतने के साथ कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया।
बहरहाल, पश्चिम बंगाल से जो सात वर्षिय लड़का संक्रमित सामने आया है। उसका एक स्थानीय अस्पताल मुर्शिदाबाद जिले में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया, यह लड़का हाल ही में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए बंगाल लौटा है।
वहीं, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने बताया, 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची केन्या की 24 वर्षीय महिला और सोमालिया का 23 वर्षीय युवक ऑमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। दोनों में रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।