Published on November 1, 2021 10:30 am by MaiBihar Media
जियो और गूगल ने आज घोषणा की है कि मोस्ट अवेटेड जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन दीपावली से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा, जो देश में त्यौहार की खुशी में चार चांद लगा देगा। कंपनी का कहना है कि दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, 1,999 रुपये के एंट्री प्राइस पर उपलब्ध होगा। बाकी का भुगतान ग्राहक को 18 या 24 महीनों में आसान ईएमआई के माध्यम से करना होगा। आइए और भी जानते हैं विस्तार से इसकी जानकारी कहां से मिलेगा जियोफोन नेक्स्ट….
जियोफोन नेक्स्ट का इंतजार कर रहें ग्राहकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस बाबत कंपनी का बयान भी सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि इस कैटेगरी के किसी उपकरण के लिए पहली बार इस तरह का एक यूनिक फाइनेंसिग ऑप्शन पेश किया जा रहा है, जिससे यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए सुलभ हो जाएगा। यूनिक फीचर से लैस जियोफोन नेक्स्ट देश भर में रिटेल के जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्थानों के व्यापक नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
कैसे करें बुक
जियोफोन को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी जियोमार्ट जिजिटल रिटेलर पर जाएं या www.jio.com/nest पर जाएं या व्हॉट्सऐप पर HI को 70182-70182 पर भेजें। इसके बाद कन्फर्मेशन मिलने पर अपने पास के जियोमार्ट रिटेलर पर जाकर अपना डिवाइस कलेक्ट करें। ध्यान रखें कि ग्राहकों को जियोफोन नेक्स्ट के लिए 501 रुपए की प्रोसेसिंग फीस अलग से देनी होगी।
चार प्लान में खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट
ऑलवेज ऑन प्लान – इस प्लान में ग्राहक को 24 महीन और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीन वले ईएमआई के लिए ग्राहक को 300 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 350 रु. देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में महीनेभर के लिए पांच जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे।
लार्ज प्लान – इस प्लान में महीनेभर की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को 450 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 500 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 1.5जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
एक्सएल प्लान-इस प्लान में भी ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को 500 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 550 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में दो जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
एसएसएल प्लान- इस प्लान में भी ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को 550 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 600 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में ढ़ाई जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।