Published on September 30, 2021 9:35 pm by MaiBihar Media

त्योहारों के नजदीक आते ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां अपनी-अपनी सेल की तारीख की घोषणा कर दी है। बात अगर फ्लिपकार्ट का करें तो फ्लिपकार्ट ‘द बिग बिलियन डेज’ का आठवां संस्करण इस साल पहले सात से बारह अक्टूबर रखा था। जैसे ही अमेजन का द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का तारीख चार अक्टूबर घोषणा की, वैसे ही फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने घोषणा कि अब फिल्पकार्ट पर सेल अब तीन अक्टूबर से शुरू होगा और दस अक्टूबर तक चलेगा। जो कि कुल आठ दिन चलेगा। जिसमें ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर बम्पर छूट मिलेगा।

ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को देख कर सभी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियाँ ग्राहकों के लिए बंपर सेल और ऑफर लाते है कि सेल और ऑफर को देख कर ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें। ग्राहक भी साल भर ये सेल आने का इतंजार करते है। कुछ कम्पनियां अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 80 से लेकर 90 फीसदी तक सेल की घोषणा कर देती है। सेल में कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स ज्यादातर ऑनलाइन ही लांच होते है। उसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी काफी ज्यादा मिलता है। अगर आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर या अमेजन पर प्राइम मेंबर है तो आपको अतिरिक्त ऑफर मिलता है।

यह भी पढ़ें   खास तोहफा : सफर करने के लिए IRCTC यात्रीओ को दे रहा है स्पेशल ऑफर्स

कहाँ कितनी मिलेगी छूट

अगर बात करे तो फ्लिपकार्ट की तो उसपर आपको इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी,  फैशन क्लोथिंग पर 60-80 फीसदी और फर्नीचर पर 50-80 फीसदी तक डिस्काउंट आपको मिलेगा। इसके साथ ही साथ आपको फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे और रात 12 बजे Crazy Deals का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आपको मिल सकता है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही एसबीआई के कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट और पेटीएम से शॉपिंग करने पर भी एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा।

बात करें अमेज़न की उसमें आपको होम एंड किचन आइटम पर 60 फीसदी, क्लोथिंग,  इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर70 फीसदी,  फूड और गोरमेट पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही आपको अमेज़न पर बजाज फिनसर्व क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर नो कोस्ट ईएमआई के साथ ही क्लोथिंग पर नो कॉस्ट ईएमआई और 30 दिन पर रिटर्न जैसी सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें   Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, जानिए इसबार क्या मिल रही है नई सुविधा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.