Published on September 1, 2021 5:46 pm by MaiBihar Media

बिहार में बाढ़ का कहर इस कदर जारी है कि यहां निचले इलाकों में पलायन जारी है। वहीं, बाढ़ की पानी के चलते आवागमन भी बाधित होने लगा है। इस कड़ी में खबर आई है कि दरभंगा (Darbhanga) समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्टेशन के निकट बागमती नदी पर मुंडा पुल के गाटर का बाढ़ के पानी दोबारा संपर्क में आ जाने से पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे के अगले आदेश तक सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। पानी के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे से रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है और आठ जोड़ी ट्रेनों के रास्ते को डायवर्ट भी किया गया है। क्योंकि जल स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी। जल आयोग के मुताबिक जलस्तर खतरे का निशान 45.72 सेंटीमीटर है। वहीं उच्चतम स्तर 48.96 सेंटीमीटर दर्ज की गई है।

जानिए किस ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट

इस पुल पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से जयनगर एवं दरभंगा से विभिन्न शहरों के लिए भाया समस्तीपुर (Samastipur) होकर जाने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों (Trains) का परिचालन अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं 8 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन भाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज होकर करने का निर्णय अगले आदेश तक के लिए लिया गया है। जिसमें ट्रेन संख्या 02577 दरभंगा-मैसुर विशेष ट्रेन, 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 03186 जयनगर -सियालदह, 09166 दरभंगा-अहमदाबाद, 05559 दरभंगा – अहमदाबाद, 05234 दरभंगा-कोलकाता,02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, 02562 नई दिल्ली-जयनगर, 09165 अहमदाबाद-दरभंगा,05550 पटना-जयनगर, 04058 आनंद विहार-जयनगर, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली, 05212 अमृतसर – दरभंगा, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा एवं 02570 नई दिल्ली – दरभंगा जाने वाली ट्रेन है।

यह भी पढ़ें   नाविक ने 10 रुपए किराया लिया तो दबंग ने मार दी गोली, मौत

आपको बता दें कि इस बाबत रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंडा पुल के निकट जलस्तर में काफी बढ़ोतरी के बाद ट्रेन के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को जल स्तर का रिकॉर्ड 46.830 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। जिसके बाद हायाघाट स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उक्त रूट पर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। यात्री सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेन दरभंगा होते हुए सीतामढ़ी समस्तीपुर एवं अन्य गाड़ी समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए विभिन्न रूटों से प्रस्थान करेगी। इस बाबत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अगले आदेश तक विभिन्न ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर एवं कुछ ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.