Published on September 17, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर लगातार पिछले कई दिनों से इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की रेड चल रही है। तीसरे दिन भी जारी रही। हालांकि रेड में कुछ भी पुखता सबुत हाथ नहीं लगे हैं। इस बीच उनके कारीबियों ने बड़ा खुलासा किया है कि इस छापेमारी के पीछे बदले की भावना है। सोनू सूद के करीबी ने यह भी खुलासा किया है कि सोनू को पद्मश्री ऑफर किया गया था, लेकिन सोनू ने उस पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था।

करीबियों ने बताया है कि लोगों को मदद पहुंचाने का हिसाब-किताब रात-दिन किया जाए तो 25 दिनों से ऊपर लग जाएंगे। हर चीज का हिसाब है, कोई मदद मिली है तो उसका भी हिसाब है। आगे एक सवाल के जवाब में करीबियों ने कहा है कि सेवा करने या अब्रॉड से लोगों को एयरलिफ्टिंग भी गैर तरीके से नहीं किए हैँ। उसमें विमान कंपनियों ने हमारी मदद की है। जहां बाकियों से टिकट के पैंतालिस हजार चार्ज होते थे तो हमसे विमान कंपनियां 30 हजार ही लेते थे। और तो और जितने भी लोगों को अब्रॉड से एयरलिफ्ट किया गया, उनमें कहीं भी हमने नहीं कहा कि हमने रकम पे की। करीबियों ने यह भी कहा कि कोई भी काम गैरकानूनी नहीं हुआ है। यहां तक की रेमडेसि‍विर इंजेक्‍शन मुहैया करवाने की बात है तो उसमें भी विभिन्‍न राज्‍यों के डीएम ने मदद की।

यह भी पढ़ें   सोनू सूद के ऑफिस पर आईटी का छापा, जानिए क्यों पहुंची आयकर की टीम

बहरहाल, बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड आज यानी शुक्रवार को खत्म होनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूरे प्रकरण में सोनू सूद शनिवार को आधिकारिक बयान जारी करेंगे। तब जाकर दोनों पक्षों की बात सामने आएगी। वैसे बताते चले की कुछ शरारती तत्वों ने सोनू सूद के पुराने सोशल मीडिया अकाउंट को मॉर्फ कर फर्जी स्टेटमेंट जारी कर रहे हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.