Published on September 1, 2021 2:41 pm by MaiBihar Media

जापान (Japan) के टोक्यों में चल रहे पैरालिंपिक (Paralympics) में भारतीयों ने सिल्वर और दो ब्रॉज अपने नाम किया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर और शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉज जीता है। वहीं, निशानेबाजी में सिंघराज अधाना (Shinghraj Adhana) ने ब्रॉज पर निशाना साधा है और ब्रॉज पर कब्जा किया।

मालूम हो कि मरियप्पन और शरद कुमार दोनों ने स्पोर्ट क्लास टी42 श्रेणी में पदक दिलाया। मरियप्पन ने 1.86 मीटर ऊंची छलांग लगाई। उन्होंने 2016 के रियो पैरालिंपिक में गोल्ड जीता था। शरद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1.83 मीटर ऊंची छलांग लगाकर ब्रॉन्ज हासिल किया। साथ ही सिंघराज अधाना 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में कुल 216.8 पॉइंट हासिल कर ब्रॉज को भारत के नाम किया। वहीं, भारत के वरुण सिंह भाटी ने 1.77 मीटर की छलांग लगाई और 7वें स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें   तैयारी : चुनावी राज्यों में भाजपा ने उतारी दिग्गज नेताओं की फौज

आपको बता दें कि तीन पदकों से पदकतालिका में भारत के नाम कुल दस पदक हो गए हैं। ऐसे में भारत अपना स्थान 30 वें नबर पर कायम कर लिया है। इनमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉज है। भाला फेंकर टोक्यो पैरालंपिक में जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता है। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में गोल्ड पदक जीता है। वहीं, विगत दिनों योगेश कठुनिया और देवेंद्र झाझरिया ने स‍िल्‍वर जीता था। इसके साथ ही जेवलिन थ्रोअर सुंदर गुर्जर ने भी बेहतर प्रदर्शन कर भारत को पदक दिलाने का कार्य किया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.