Published on August 4, 2021 10:19 pm by MaiBihar Media
देशभर के गन्ना किसानों को बकाया राशि देने का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत 11 राज्यों को नोटिस जारी किया है। जिन राज्यों के लिए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है, उसमें बिहार भी शामिल है।
मालूम हो कि देशभर में गन्ना किसानों के 18 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं। कोर्ट में दाखिल अर्जी में यह मांग की गई है कि गन्ना किसानों को बकाया राशि देने के लिए केंद्र सरकार नीति बनाए। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केंद से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि कोर्ट ने राजू अन्ना शेट्टी और चार अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। याचिकाकर्ता के वकील आनंद ग्रोवर ने कहा, सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्यों से बकाया राशि 18,084 करोड़ रुपए है। यूपी इस सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने अदालत से राज्यों को गन्ना किसानों को 15% ब्याज के साथ बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश देने का आग्रह किया। देखना होगा कि कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद किसानों को उनकी बकाए राशि की भुगतान कब तक होती है।