Published on August 3, 2021 10:20 pm by MaiBihar Media
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल) 10वीं बाेर्ड का रिजल्ट आज दोपहर में जारी कर दिया। बोर्ड के मुताबिक इस बार 99.04 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। मंगलवार काे जारी नतीजाें में छात्राओं का परिणाम 99.24% रहा है। जबकी छात्राें के नतीजे 98.89% रहे । ऐसे में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। दिव्यांग श्रेणी के छात्रों का नतीजा 99.44 फीसदी रहा। इस बार 57,824 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं, बोर्ड ने पास छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।
बोर्ड के अनुसार इस बार 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच नंबर मिले हैं। पिछले साल 95 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र (2020) 2.23% थे। जबकि इस वर्ष 2.76% हैं। नतीजों के मुताबिक इस बार 16 में से 12 जोन के नतीजे 99 फीसदी से ज्यादा हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द हाे जाने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजाें का एलान किया गया है। मेरिट लिस्ट या मेरिट सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा रहे हैं। कुल नतीजे पिछली बार 91.46 % रहे थे। इसमें इस बार 7% का सुधार हुआ है।
रिजल्ट को लेकर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि विभिन्न स्कूलों के 16,639 छात्रों का रिजल्ट रोका गया है। वह अभी तैयार किया जा रहा है। पास श्रेणी में आने में असफल रहे 20,131 बच्चों में से 17,636 (0.84%) को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा है। इनको अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए 16 अगस्त से एक विषय में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगी।