GOOGLE

Published on April 10, 2024 12:21 pm by MaiBihar Media

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरजेडी ने अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। देर शाम राजद द्वारा इस सूचि को जारी किया गया। जबकि सीवान सीट अभी भी फंसा हुआ है। हालाँकि जिले में अवध बिहारी चौधरी का नाम फ़ाइनल मन जा रहा है, क्योकि मंगलवार को आरजेडी णता का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने दवा भी किया कि लालू जी का आशीर्वाद मिला हुआ है। वही इस लिस्ट में सीवान से किसी उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया गया है। सीवान सीट को छोड़कर सभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राजद ने कर दी है। अब सबकी नजर सीवान पर टिकी हुई है।

लिस्ट के अनुसार गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई-अर्चना रविदास, बांका-जय प्रकाश यादव, पूर्णिया-बीमा भारती, दरभंगा-ललित यादव, बक्सर-सुधाकर सिंह, सुपौल-चन्द्रहास चौपाल, पाटलीपुत्रा-मीसा भारती, वैशाली-विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें   ड्रिप सिंचाई से अधिकतम उपज मिलेगी, 90 प्रतिशत तक मिल रहा अनुदान

वही, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर-शिवचंद्र राम, अररिया-शाहनवाज आलम, जहानाबाद-सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर-अनीता देवी महतो, उजियारपुर-आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी- अर्जुन राय,मधुबनी-मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मिकिनगर-दीपक यादव, शिवहर-रितू जायसवाल और मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्र दीप को राजद ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड ने प्रत्याशियों का चयन किया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.