Published on January 16, 2023 12:46 pm by MaiBihar Media

बिहार में घने कोहरे के कारण लगतार हादसे हो रहे। राज्य में सड़ दुघटना का ग्राफ भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। अमूमन रात और सुबह के समय दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। हर साल धुंध और कोहरे की जुगलबंदी से दर्जनों हादसे होते हैं। इन हादसों में दर्जनों लोग घायल और इतने ही लोगोंं की अकाल मौत हो जाती है। तमाम लोग जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं। वहीं लोग असमय अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच अभी-अभी एक दु:खद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के करगहर से सासाराम आ रही एक यात्रियों से भी बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें एक युवति भी शामिल है। वहीं इस दुर्घटना में 12 से अधिक लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है। बता दें कि यह घटना सासाराम चौसा मार्ग की है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के दौरा सासाराम-चौसा मार्ग पर अफरातफी का माहौल कामय हो गया है।

सड़क हादसों से ऐसे करें बचाव

यह भी पढ़ें   छठ बाद शराबबंदी पर चलेगा व्यापक अभियान, जहरीली शराब से मौत पर बोले सीएम- सख्त कार्रवाई हो

गाड़ी की हेडलाइट को हाई के बजाए लो बीम पर रखे ताकि सामने से आ रहे वाहनों को स्पष्ट तरीके से दिखाई दे सके। वहीं कोहरा घना होने पर सड़क के बाए किनारे को देखकर ही वाहनों को चलाएं। जिससे आपका वाहन सीधी दिशा में जा सके। गाड़ी को चलाते समय सड़कों पर लगाई गई पीली लाइट का उपयोग करे। इसकी मदद से आप आसानी से वाहन को चला सकते है। हादसों से बचने के लिए सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखना जरूरी है। कारण यह कि कोहरे की वजह से सड़कें गीली होती है। इसलिए गाड़ी का ब्रेक लगाने में दिक्कत आ सकती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

यह भी पढ़ें   कोरोनारोधी टीका न लगवाने की अनुमति मांगने वाले वायुसेना अधिकारी बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला