Published on August 23, 2022 1:58 pm by MaiBihar Media
वर्ग छह से 10वीं तक के बच्चे अब स्कूली बच्चे साइंस आधारित ड्रामा से विज्ञान की जागरुकता फैलाएंगे। इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। आपकों बता दें कि शुरूआत स्कूलों में बच्चों के बीच प्रतियोगिता से कराई जाएगी। जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक जाएगी। अपको बता दें कि राज्यस्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2022 – 23 का आयोजन 21 अक्टूबर से किया जाएगा। आपकों बता दें कि पहले स्कूलों में विज्ञान स्तरीय ड्रामा कराया जाएगा। जिसके बाद प्रमंडल, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके बाद बेहतर करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा टीम पूर्वी जोनल स्तर पर 17 नवंबर को बीआईटीएम कोलकाता में होने वाले विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
बच्चे विश्वेश्वरैया इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम कोलकाता में 5 और 6 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा उत्सव में हिस्सा लेंगे। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रमंडलों की सर्वश्रेष्ठ एक – एक टीम भाग लेगी। हर ड्रामा टीम में उच्च विद्यालय के कक्षा 6 – 10 वीं तक के स्टूडेंट्स होंगे। इसमें केवल 8 छात्र – छात्राएं ही प्रतिभागी के रूप में शामिल हो सकेंगे। वहीं मार्गदर्शक के रूप में एक शिक्षक या शिक्षिका होंगे। यानी कुल मिलाकर 9 सदस्यीय टीम होगी। ड्रामा की अवधि आधे घंटे से अधिक की नहीं होगी। इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद की ओर से आरडीडीई और डीईओ को निर्देश जारी किया गया है।