Published on August 1, 2022 2:55 pm by MaiBihar Media
इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ये झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायक है। जिनकों पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं कैश की बारामदगी के बाद इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इन विधायको को शनिवार रात 49 लाख रुपए के नोट के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने विधायकों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश पांडे ने कहा कि तीनों विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। झारखंड के जामताड़ा विधायक अंसारी, सिमडेगा के विधायक कोंगाड़ी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को शनिवार को हावड़ा ग्रामीण के पांचला थाना क्षेत्र में रानीहाटी मोड़ के पास पकड़ा था। ये विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे।
पूछताछ में विधायकों ने बताया कि वे दुर्गा पूजा समेत अाने वाले उत्सवों के लिए खरीदारी करने हावड़ा जा रहे थे। यह पैसे आदिवासी महिलाओं को उपहार में दी जाने वाली साड़ी खरीदने के लिए रखे थे। विधायक इरफान अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वे आने वाले दुर्गा पूजा और अन्य पर्व के लिए साड़ी खरीदने हावड़ा जा रहे थे। तीनों विधायक अच्छे दोस्त हैं। 40-50 लाख रुपए से कोई सरकार नहीं गिराई जा सकती है। अंसारी के भाई ने कहा कि आदिवासी दिवस, दुर्गा पूजा दिवस के लिए वे हर साल हावड़ा साड़ी खरीदने जाते हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन वाली हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के लिए पार्टी के विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए कैश और मंत्री पद देने की पेशकश की है। वहीं, भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अपने भीतर के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है।