Published on August 24, 2021 4:15 pm by MaiBihar Media
रविवार को उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज कर दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा भी सामने रख दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में पहले माफिया खुलेआम घूमते थे। लेकिन आज कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता। भाजपा सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त बनाया और माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम किया।’
गौरतलब हो कि शाह की पहली सभा लखनऊ में यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज और दूसरी मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरीडोर का शिलान्यास के बाद हुई। शाह ने विपक्ष की निष्क्रियता पर तंज करते हुए कहा, ‘चुनाव करीब आने पर सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या उतर प्रदेश में है। ये बाढ़ आने पर, कोरोना संकट के वक्त, किसानों के भूख से मरने पर नहीं दिखते, लेकिन चुनाव आने पर दिखेंगे।’
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘मैं 2013 से 2019 तक उप्र के चप्पे-चप्पे घूमा हूँ। पहले यहां महिलाएं असुरक्षित थीं। दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं। अपराध व अपराधी बेलगाम थे। पर आज मैं गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ की टीम ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। राज्य की अर्थव्यवस्था आज देश में दूसरी सबसे बड़ी है। केंद्र की 44 बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में उ प्र शीर्ष पर है।’