Published on July 11, 2022 11:28 am by MaiBihar Media
स्वामी आत्मस्थानानंद की जयंती पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने टीएमसी को निशाने पर लिया और कहा कि संपूर्ण जगत और सब कुछ मां काली की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है। इसी चेतना के पुंज को स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने अनुभूत किया था। बता दें कि मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में ही टीएमसी पर तंज कसा है।
मोदी ने कहा कि मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है। उन्होंने कहा है कि भारत पर मां काली का आशीर्वाद है। स्वामी विवेकानंद को भी मां काली की जो अनुभूति हुई, उनके जो आध्यात्मिक दर्शन हुए, उसने विवेकानंद में असाधारण ऊर्जा का संचार किया। उनकी बातों में भी मां काली की चर्चा होती रहती थी। मोदी ने कहा, “उन्हें याद है कि जब भी वेल्लूरमठ जाना हो, गंगा के तट पर बैठे हो और दूर मां काली का मंदिर दिखाई देता हो तो स्वाभाविक है कि एक लगाव बन जाता था। मां काली का असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है।’ उन्होंने यह भी कहा कि आदि शंकराचार्य से लेकर आधुनिक समय में स्वामी विवेकानंद तक संतों की परंपरा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत को स्थापित किया है।
क्या है मामला
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर सामने आने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को मांसाहारी और शराब पीने वाली देवी बताया था। इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। टीएमसी ने मोइत्रा के बयान से खुद को अलग कर लिया था। ऐसे समय में मोदी द्वारा मां काली के बारे में जिक्र करने को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी के काली देवी का जिक्र करने के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान से ममता बनर्जी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है।