Published on February 27, 2022 2:07 pm by MaiBihar Media

यूक्रेन व रूस के बीच जारी जंग में वहां राज्य के कुछ अन्य लोग भी अबतक फसे हुए है। जिससे उनके परिजनों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। कुछ लोगों को वहां से निकाला भी गया है पर कई लोग अबभी वहां फंसे हुए है। जिसको लेकर बिहारियों की मदद के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाईन नंबर जारी किया है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति विभाग द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, बिहार भवन, नई दिल्ली और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर/टॉल फ्री नंबर या ई मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
लगातार की जा रही है निगरानी, 24 घंटे काम कर रहा नियंत्रण कक्ष
मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार निगरानी रखी जा रही है व नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है। इच्छुक व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में अपनी सारी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनको मदद पहुंचाई जा सके। सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है।

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना
हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2294204
06121070 (टॉल फ्री नंबर)

  • 917070290170
  • Email- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
यह भी पढ़ें   तिलक पर बैठे दूल्हे की हत्या को ले चलाई गोली, वीडियो बना रही बुआ के पेट में लगी

बिहार भवन, नई दिल्ली 011-2301014

विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली 1800118797 टॉल फ्री नंबर
911123014104

911123017905

911123088124
ईमेल- situationroom@mea.gov.in

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.