pic credit - google

Published on December 25, 2021 11:23 am by MaiBihar Media

कोराेना संक्रमण से बचाव को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 6 टीमें बनाई हैं। ये टीम जांच, मरीज की हिस्ट्री, आईसोलेशन सहित इलाज की व्यवस्था की निगरानी गंभीरता से करेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के अनुसार राज्य में राज्य में मरीजों की संभावित वृद्धि को देखते बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इन टीमों को गठित किया है। हर टीम में दो प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। कुल 95 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाई गई है।

जिलाधिकारी, सीएस को टीम देगी जानकारी
यह टीम मरीजों की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, सीएस व आईडीएसपी को सूचित करेगी। मरीज की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी । अगज जरूरत पड़ेगी तो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। हरेक जानकारी को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने का काम टीम करेगी।

यह भी पढ़ें   सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर दो सप्ताह के लिए लगी रोक

हर दिन डाटा किया जाएगा एकत्र
टीम के सदस्य आंकड़ों को अपडेट करेंगे व हर दिन लैबवार व जिलावार प्राप्त सैंप, जांच कर डाटा एकत्रित करेंगे।

कोविड सेंटर की ली जाएगी जानकारी
जिलों के कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में रह रहे मरीज तथा होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की अपडेट स्थिति की जानकारी ली लाएगी। ईसोलेशन में रह रहे मरीजों की रोजाना स्वास्थ्य जांच, कंट्रोल रुम से फीड बैक दवा वितरण इत्यादि कामों की मॉनिटरिंग, एंबुलेंस की टैगिंग इत्यादि का काम इस टीम के जिम्मे है। टीम के सभी दल हर दिन शाम 5 बजे तक रिपोर्ट अपडेट करेंगे । इसी आधार पर टीम द्वारा विश्लेषण कर कंपाइल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। केंद्रीय मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजेगी।

यह भी पढ़ें   रहें सतर्क : गया में चार वर्ष व एक वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, छह केस मिले
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.