Published on December 4, 2021 9:32 pm by MaiBihar Media

समुद्री तूफान ‘जवाद’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तूफान जवाद गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलकर कमजाेर पड़ गया है। रविवार दाेपहर तक पुरी के पास समुद्र तट से टकराने से पहले इसके और कमजाेर हाेकर दबाव के क्षेत्र में बदलने का अनुमान है। खबर है कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में तेज हवाओं और भारी बारिश में पेड़ गिरने से एक किशाेर की माैत हुई है। वहीं, माैसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इससे पिछले एक साल में ‘गुलाब’ और ‘यास’ की मार झेल चुके इन पूर्वी तटीय राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश और प. बंगाल काे इससे राहत मिलने की उम्मीद है।

इस बाबत मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान के कमजोर पड़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके बाद यह उत्तर की तरफ ओडिशा के पुरी तट पर पहुंच सकता है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमें भी तैनात की गईं हैं। मौसम विभाग के द्वारा पूर्व से जारी अलर्ट के बाद रेलवे ने लगभग 75 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) की रविवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा, चक्रवात ‘जवाद’ के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ केंद्रों में स्थगित कर दी गई है। वहीं कुछ प्रभावित केंद्राें में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें   बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने दिया जिलाधिकारियों को कई अहम निर्देश

ओडिशाऔर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तूफान के असर से देर रात से बारिश हाे रही है। पुरी में अब तक 700 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। कई प्रभावित जिलाें में स्कूल बंद हैं। अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में 24 घंटे में 11 सेंमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में 65 राहत शिविराें में साै से ज्यादा लाेगाें काे लाया गया है। माैसम विभाग ने तटीय जिलाें में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.