Published on November 29, 2021 11:11 pm by MaiBihar Media

सदन की शुरुआत के बाद आज यानी सोमवार को देर शाम तेजस्वी यादव ने आज विपक्षी नेताओं का बैठक बुलाया। बैठक में सिर्फ राजद विधायक शिरकत किए।

बैठक में हिस्सा लेते राजद विधायक

बताते चले कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज यानी सोमवार को हुई। सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे। इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। फिर अनुपूरक बजट पेश किया गया। वहीं, पक्ष-विपक्ष उलझे तो सदन को मंगलवार तक स्थगित कर दिया गया। इस बीच सदन के खत्म होने के बाद सरकार ने विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति बनाई तो इधर देर शाम तेजस्वी यादव ने भी विधायकों के साथ बैठक की है। साथ ही स रकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है।

यह भी पढ़ें   सोनपुर : अवैध बालू खनन पर एसपी ने किया बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रकों समेत 14 को गिरफ्तार
आरजेडी के बैठक में पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता

पार्टी नेताओं की बैठक की जानकारी तेजस्वी यादव खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज राजद विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित किया।16 वर्षों की एनडीए सरकार सभी मुद्दों और क्षेत्रों में फेल है। डबल इंजन सरकार की अपनी रिपोर्ट भी यही कह रही है। राज्य मे बेकारी,बेरोजगारी से नौजवान, किसान और छात्र बेहाल है। शिक्षा, स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था पूर्णतः चरमराई हुई है।

तेजस्वी यादव ने किया राजद विधायकों को संबोधित
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.