Published on November 28, 2021 9:53 pm by MaiBihar Media
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 21 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का चिराग पासवान ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। पटना के बापू सभागार में लोजपा के 21 वें स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एक दिन बिहार में लोजपा की सरकार बनेगी और हम सभी बिहार में विकास की वास्तविक तस्वीर बनायेंगे। उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए स्पष्ट रूप् से कहा कि मुख्यमंत्री नही चाहते कि यहां युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वे शिक्षित हो गए तो मेरी तरह वें भी हक मांगेने। उन्होंने मुख्यमंत्री पर जाति के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।
अंग्रेजों की तरह बांटकर नीतीश कर रहे हैं राज – चिराग चिराग ने खुले मंच से कहा कि जो लोग बोलते है चिराग अकेला हो गया वो समझ ले पार्टी नेताओं को स्वागत करने में घण्टों लग जाते कार्यकर्तओं का नाम ले तो क्या होगा। फिर उन्होंने का कि चिराग पासवान ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए कहा कि चिराग झुकने वाला नहीं है। आगे कहा कि 21 सालों तक स्व० रामविलास ने हर एक बूथ तक पार्टी को पहुंचाने का कार्य किया। आगे कहा कि नीतीश जी राज्य को बांटने का कार्य करते हैं। जैसे अंग्रेज करते रहे। नीतीश जाति को बांटने की बात करते हैं और दलित और पिछड़ों और जाति के लोगों को बांटने का कार्य किया। चिराग पासवान ने कहा कि हम बोलते हैं तो उन्हें(नीतीश कुमार को) चुभता है। चिराग पासवान ने कहा कि चिराग जिस दिन बिहार की गद्दी संभालेगा ब्यौरा देंगे। आगे कहा कि मुख्यमंत्री आप जवाब दीजिये सड़क पर छात्र, शिक्षक, बेरोजगार हैं सवाल कर रहें हैं। जवाब दीजिये
नीतीश नहीं चाहते कि बिहार के युवाओं को रोजगार मिले
बिहार सरकार के कार्यों की दयनीय स्थिति को गिनाते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार और विकास दो विपरीत शब्द हो। चिराग ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जानते है कि युवा पढ़ लिख लेगा तो हक मांगेगा। चिराग ने पलायन की बात करते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य तथा रोजगार की स्थिति का उलेख किया। और बिहार के भौगोलिक स्थिति का हवाला देते हुए रोजगार नहीं होने का दावा करने वाले नीतीश कुमार के इस बयान को जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश जी चाहते नहीं कि बिहार में मल्टी नेशनल कंपनी आये, वो चाहते नहीं बिहार के युवा रोजगार पाए और अपने प्रदेश में रहकर रोजी-रोटी कमाएँ।
एक कानून लागू नहीं कर पा रहे हैं मुख्यमंत्री
वहीं, जहरीली शराब पर हमला बोला और कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार प्रदेश के किसी भी पीड़ित परिजन के घऱ नहीं गए, ना ही संवेदना व्यक्त किए। चिराग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो हम सभी के सुख-दुख के घड़ी में खड़ा न हो। उसके साथ नहीं रहना चाहिए। तंज में कहा कि नीतीश जी जब नशा मुक्ति दिवस के दिन शपथ दिलाने का कार्य कर रहे थे तो उसी दिन ही महुआ में दो लोगों की जहररीली शराब से मौत हुई। महिलाओं के कमरे में पुलिस के छापेमारी पर चिराग ने नीतीश पर हमला बोला फिर कहा कि एक कानून को धरातल पर उतारिये नीतीश जी। प्रदेश संभालने की बात कर रहे हैं एक कानून नहीं संभलता न धरातल पर उतरता।
नीतीश के लिए महिलाएं हैं सिर्फ वोट बैंक
आगे चिराग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को महिलाओं की वोट बैंक दिखती हैं। ये शर्म की बात है। चिराग ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हमारे परिवार के कुछ लोग को सत्ता का मोह खत्म नहीं होता। अभी भी नीतीश राज्य को फिस्सडी बनाने के लिए कुर्सी को बचाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हुए हैं। जनता इन्हें सबक सिखाएगी तथा लोजपा(रामविलास) बिहार में ही रोजगार, शिक्षा देने का कार्य अपने विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के माध्यम से पूरा करेगी।
आपको बता दें कि सबसे पहले चिराग पासवान ने अपने संबोधन में शपथ लिया और पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी के अनुशासन को बनाये रखने का आह्वान किया। साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को स्वागत किया। इससे पहले चिराग ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक स्व०रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। साथ ही पार्टी में आज सदस्यता लेने वालों का धन्यवाद जताया