Published on October 28, 2021 9:38 pm by MaiBihar Media
झारखंड की राजधानी रांची में स्थित बिरसा चिड़ियाघर हमेशा बेहतर प्रबंधन को लेकर सुर्खियों में रहता है। यहां अगर किसी जानवर की सबसे ज्यादा चर्चा होती है या यूं कहें कि लोगोंं की जुबान पर जिसका नाम सबसे ज्यादा रहता है तो वह है पांच बच्चों की मां बाघिन अनुष्का। जी हां बाघिन अनुष्का के गर्भाधान को लेकर बिरसा चिड़ियाघर का प्रबंधन एक बार फिर से जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। दरअसल, मिलन के लिए नर और मादा की दोस्ती बेहद जरूरी है। लिहाजा इसके लिए प्रबंधन किया जा रहा है।
आमतौर पर कहा जाता है कि बिरसा चिड़ियाघर में जंगली जानवरों को न केवल बेहतर तरीके से रखा जाता है, बल्कि बिरसा चिड़ियाघर में जानवरों के गर्भाधान की प्रक्रिया भी बेहद कुशलता के साथ की जाती है। इन दिनों गर्भाधान की प्रक्रिया की विशेष तैयारी को लेकर फिर एक बार चर्चे में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स न्यूज 18 झारखंड के मुताबिक इन दिनों बाघिन अनुष्का को लेकर आजर यहां काफी गहमागहमी है।
दोस्ती के लिए आमने-सामने रखे गए नर और मादा बाघ
गौरतलब हो कि एक मार्च 2016 को हैदराबाद जू से लाई गई बाघिन अनुष्का की बिलासपुर चिड़ियाघर से लाए गए सफेद बाघ जावा के साथ दोस्ती कराई जा रही है। मादा अनुष्का और नर जावा को आमने-सामने के बाड़े में रखा गया है। दोनों के बीच दोस्ती के बाद आउटब्रीडिंग के जरिए गर्भाधान की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इस बाबत देखभाल करने वाले संजय बताते हैं कि गर्भाधान के लिए नर और मादा की दोस्ती बेहद जरूरी है, लेकिन यह इनता आसान नहीं है क्योंकि बाघिन जल्दी अपने करीब किसी बाघ को आने नहीं देती है।
सफेद बाघ की मां बन सकती हैं अनुष्का
आगे संजय ने बताया है कि गर्भाधान के लिए अनुष्का को उसके बच्चों से अलग कर एक अलग बाड़े में रख दिया गया है, ताकि वह अपना वक्त बच्चों से हटाकर साने के बाड़े में रखे गए नर जावा की तरफ ध्यान दे सके। खास बात यह है कि अनुष्का अगर जावा के साथ आउटफीडिंग सफल हुई तो संभव है कि जन्म लेने वाले बाघ के बच्चे सफेद हो क्योंकि जावा एक सफेद बाघ है। सफेद बाघ की दोस्ती जानबुझकर अनुष्का से कराई जा रही है। संजय बताते हैं कि देश में सफेद बाघों की संख्या कम है। लिहाजा अनुष्का अगर मां बनती है तो संभवत: सफेद बच्चे को जन्म दें।
बिरसा जू पहुंचने वाले ज्यादातर सैलानियों में भी अनुष्का और उसके बच्चों को देखने की ललक सबसे ज्यादा रहती है. चिड़ियाघर पहुंची रीना शर्मा ने बताया कि मीडिया पर अक्सर अनुष्का की चर्चा चलती रहती है, ऐसे में वह अनुष्का और उसके बच्चों देखने पहुंची हैं