Published on October 6, 2021 8:28 pm by MaiBihar Media

क्रूज रेव पार्टी मामले में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सह एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स केपी गोसावी असल में भाजपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि आर्यन के दोस्त और सह अभियुक्त अरबाज को घसीट कर एनसीबी ऑफिस में ले जाने वाला शख्स मनीष भानुसाली भी भाजपा का पदाधिकारी है।

मंत्री ने कहा कि यह पूरा फर्ज़ीवाड़ा है। एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज़ में ज़ब्त नहीं हुई, ना ट्रमिनल पर ना ही किसे के पास से। जिस जगह पर छापा होता है, वहां पंचनामा किया जाता है लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ। फ्रेम करने के लिए एनसीबी ने फर्ज़ीवाड़ा किया।

यह भी पढ़ें   राजधानी में बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

फ्रॉड और भाजपा कार्यकर्ता है केपी गोसावी -इतना ही नहीं मलिक ने बुधवार को अपने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि मनीष भानुसाली 21 सितंबर को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के साथ था। 22 सितंबर को वह गांधीनगर में भाजपा के एक मंत्री के साथ था। उन्होंने भानुशाली के सोशल मीडिया प्रोफाइल के आधार पर आरोप लगाया है कि वह खुद को भाजपा का उपाध्यक्ष बताता है। इसके साथ ही गोसावी के बारे में मलिक ने कहा कि वह बहुत बड़ा फ्रॉड व्यक्ति है। वह खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है। जबकि उसके खिलाफ पुणे में फर्जीवाड़ा का केस दर्ज है।मलिक ने यह भी कहा कि मनीष भानुशाली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ तस्वीरें थीं। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा कैसा हो सकता है कि भाजपा के एक नेता आर्यन खान को घसीट कर अपने साथ ले जा रहा है। इस बात का जवाब एनसीबी को देना चाहिए।  

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर एसीबी के माध्यम से बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने का आरोप लगाया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रूज पर एनसीबी ने कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया। मीडिया में जो वीडियो व फोटो जारी किया गया, वह एनसीबी कार्यालय की है। 

यह भी पढ़ें   हाजीपुर आदित्य ज्वेलर्स से बदमाशों ने लूटे एक करोड़ के गहने और करीब दस लाख कैश

आपको बता दें कि जिस दिन क्रूज पार्टी में आर्यन की गिरफ्तारी हुई। उसी दिन आर्यन के साथ एक शख्स की फोटो वायरल हुई। यह सेल्फी फोटो वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा था कि यह शख्स एनसीबी का अधिकारी है। सेल्फी एनसीबी ऑफिस में ली गई थी। इसलिए यह संदेह जताया जा रहा था कि यह तस्वीर उनकी कस्टडी में ही ली गई है। हालांकि, कुछ देर बाद एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आर्यन खान के साथ इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी या कर्मचारी नहीं है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.