Google- pic credits

Published on July 28, 2023 11:41 am by MaiBihar Media

गोपालगंज में मोहर्रम जुलूस के दौरान शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना घट गई। दरअसल, जुलूस के दौरान ताजिया के हाइटटेंशन तार से टकरा जाने की वजह से करंट दौड़ गई। जिससे घटना में करीब 10 लोग झुलस गए हैं। बता दें कि घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर धर्मपुर की है।

मिली जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में करंट से झुलसे लोगों को गोपालगंज के सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं, 3 से 4 लोगों को आगे उपचार के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें   सीवान : जुल्फिकार की पत्नी ने लगाई डीआईजी से सुरक्षा की गुहार, एक्शन में आए एसपी

बताते चलें कि गोपालगंज जिले में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। हर ओर चीत्कार मच गया और लोगों में अपने परिजनों को लेकर अफरातफरी देखी गई।  

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.