कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाई गई प्रतिबंधों पर अब धीरे-धीरे छूट मिलते जा रही है। इस कड़ी में थाईलैंड ने अपने देश को कुछ प्रतिबंधों के साथ वैश्विक टूरिज्म के लिए खोल दिया है। अब थाई स्माइल ने गया-बैंकाक-गया रूट के अलावा मुंबई व अहमदाबाद रूट पर अपने फ्लाइट ऑपरेट होगी। ऑपरेट करने की सूचना जारी कर बुकिंग शुरू करी दी है। गया की फ्लाइट 03 नवंबर से संभावित है। वहीं, अभी एयर बबल के तहत बैंकाक-दिल्ली सहित अन्य शहरों से उड़ानें शुरू हो चुकी है।
सप्ताह में तीन दिन ही होगी उड़ान-मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट बैंकाक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12:20 बजे टेक ऑफ करेगी व गया एयरपोर्ट पर 14:00 बजे लैंड करेगी। इसकी वापसी उसी दिन 15:00 बजे गया एयरपोर्ट से होगी व 19:40 बजे बैंकाक एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। गया-बैंकाक-गया रूट के अलावा मुंबई व अहमदाबाद रूट पर अपने फ्लाइट सप्ताह में तीन ही होगी। इन तीन दिनों में दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार ऑपरेटर होगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
थाई सरकार ने जारी किया एसओपी लेकिन भारत में अभी भी प्रतिबंध
थाई सरकार के निर्देश पर थाई में टूरिज्म को लेकर एक अक्टूबर से प्रभावी गाइडलाइंस जारी किया है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले टूरिस्ट के लिए अब सात दिनों की क्वारंटाइन निर्धारित की गई है। कोवैक्सीन, कोविशील्ड, फाइजर, मार्डना, सिनोफार्मा, स्पुतनिक वी, जानसन एंड जानसन की वैक्सीन को अनुमति प्रदान की गई है। वैक्सीन नहीं लेने वाले टूरिस्टों के लिए 10 दिनों का क्वारंटाइन व उनके साथ रहे 18 साल के कम उम्र के बच्चों को भी अपने अभिभावक के साथ क्वारंटाइन करना होगा। हालांकि भारत ने 31 अक्टूबर 2021 तक इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा रखी है। ऐसे में अब भारत सरकार के आदेश का इंतजार है।