Published on September 30, 2021 8:36 pm by MaiBihar Media
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 606 पदों पर भर्ती निकाली है। वेल्थ मैनेजमेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, मार्केटिंग और एक्जीक्यूटिव यूनिट फॉर्म ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए पास उम्मीदवारों के लिए कुल 606 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो कि 18 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। सभी पदों के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। इसके अलावा आयु की सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है।
जानिए कितना है आवेदन शुल्क-एसबीआई ने GEN/ EWS/OBC के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। आपको बता दे वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इन पदों की शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड, वेतनमान, वेतन से संबंधित और भी ज्यादा विस्तरित जानकारी पाने के लिए उमीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते है।
जानिए कहाँ कितने पद है खाली
कार्यकारी (दस्तावेज संरक्षण -अभिलेखागार) -1 पद
रिलेशनशिप मैनेजर -314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) -20 पद
कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव -217 पद
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर -12 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) – 2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 2 पद
मैनेजर (मार्केटिंग) -12 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) – 26 पद
जानिए कितना रखा गया है आयु सीमा
रिलेशनशिप मैनेजर – 23 से 35 वर्ष
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) – 28 से 40 वर्ष
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव – 20 से 35 वर्ष
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – 28 से 40 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (उत्पाद लीड) – 30 से 45 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 25 से 35 वर्ष
मैनेजर (मार्केटिंग) – 40 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) – 35 वर्ष
एग्जीक्यूटिव – 30 वर्ष