Published on September 1, 2021 12:34 pm by MaiBihar Media
कोरोना के तीसरी लहर के आशंका के बीच देश में कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है। पहला मामला उत्तराखंड के नैनीताल का है। जहां नया वैरिएंट डेल्टा प्लस एवाई2 का पता चला है। सरकार ने इसको काफी गंभीरता से लिया है। संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 7 सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों पर भी सख्ती लागू की है। जारी आदेश में कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनकी 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी।
नए वैरिएंट के संबंध में मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि वायरस की जांच के लिए जुलाई में 15 नमूनों को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट सोमवार को मिल गर्ई। इनमें तीन मामलों में डेल्टा प्लस के एवाई2 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि किसी भी मरीज के नमूने में डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं मिला है। पॉजिटिव आए मरीजों के परिवार और उनके संपर्क में आए लोगों के नमूने भी लिए गए थे। उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव आए 19 एमबीबीएस छात्रों के सैंपल भी वैरिएंट की जांच के लिए एनसीडीसी भेजे जाएंगे।