Published on August 17, 2021 10:31 pm by MaiBihar Media
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चैंपियन नीरज चोपड़ा की तबियत फिर बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें स्वागत कार्यक्रम के बीच से अस्पताल ले जाया गया। मालूम हो कि अभी हाल में ही उनका तबियत खराब हुआ था तो डॉक्टरों के सलाह पर कोरोना की जांच भी नीरज ने करवाया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
वहीं, एक बार आज फिर से तबियत अचानक बिगड़ गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 साल के नीरज मंगलवार को अपने गांव खंडरा पहुंचे। वहां, उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया गया था। नीरज टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद लगातार सम्मान समारोह में शामिल हो रहे थे। थकान की वजह से उनकी तबियत फिर खराब हो गई। नीरज को तीन दिन पहले भी बुखार आया था। उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था।
दूसरी ओर यह भी खबर आई है कि नीरज के करीबी सूत्रों ने बताया कि आराम के बाद उनकी तबियत ठीक है। उन्होंने एहतियातन कार्यक्रम बीच में छोड़ा था। तबियत खराब होने के कारण ही नीरज शुक्रवार को हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे इस समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। आपको बता दें कि हाल ही में वे प्रधानमंत्री के साथ डिनर पार्टी और स्वागत कार्यक्रम में भी शिरकत करते हुए नज़र आये थे।