Published on August 11, 2021 9:39 pm by MaiBihar Media
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को हुए बड़े हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग अभी मलबे में फंसे हैं। निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर पहाड़ों से गिरती चट्टानों ने हिमाचल रोडवेज की बस समेत एक ट्रक और कुछ कारों को चपेट में ले लिया। पहाड़ी से मलबा गिरने से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। देर शाम तक 13 लोगों को बचाकर निकाला गया है।
किन्नूर के डिप्टी कमिश्नर आबिद हुसैन सादिक ने बताया, सवारियों से भरी बस मलबे की चपेट में है। बस में 24 यात्री थे। इसके आलवा कुछ कारें और अन्य वाहन फंसे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर भेजा गया है। कुछ लोग खुद जख्मी हालत में मलबे से निकलकर सड़क तक पहुंच गए। राज्य बलों के साथ एनडीआरएफ, आइटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। करीब 60 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हादसे के बाद आटीबीपी डीजी से बात की है। टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं।
इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है, निगुलसेरी, किन्नौर में भूस्खलन होने से मलबे में वाहनों के दबने का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं।हमने किन्नौर प्रशासन को राहत-बचाव कार्य के निर्देश दे दिए हैं। मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।