Published on August 6, 2021 11:12 am by MaiBihar Media
व्हाट्सएप ने आखिरकार ऐप के स्टेबल वर्जन में गायब हो जाने वाले फोटो फीचर को जोड़ दिया है। जिसे व्यू वन्स के नाम से जाना जाता है। यूजर्स अब इस फीचर के तहत किसी भी वीडियो या फोटो को व्यू वन्स मोड के तहत भेज सकते हैं। इस मोड में भेजी गई कोई भी फोटो और वीडियो केवल एक ही बार शेयर की जा सकेगी। एक बार फोटो ओपन करने के बाद यूजर दोबारा नहीं देख पाएँगे और ना ही कहीं शेयर कर पाएंगे यानी रिसीवर द्वारा इसे खोलने और चैट छोड़ने के बाद यह गायब हो जाएगा।
व्हाट्सएप ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। जानकारी साझा करते हुए व्हाट्सएप ने लिखा है, नई सुविधा अलर्ट! अब आप उन फ़ोटो और वीडियो को भेज सकते हैं जो व्हाट्सएप पर व्यू वन्स के माध्यम से खोले जाने के बाद गायब हो जाते हैं, जिससे आपको अपनी चैट गोपनीयता पर अधिक नियंत्रण मिलता है!
इतना ही नहीं फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी का यह भी कहना है कि अगर आप फोटो या वीडियो भेजे जाने के 14 दिन के भीतर नहीं खोलते हैं, तो मीडिया चैट से समाप्त हो जाएगा। हालांकि यदि बैकअप के समय संदेश अपठित रहता है, तो मीडिया को बैकअप में शामिल नहीं किया जाएगा और उसे पुनर्स्थापित नहीं किया जा सकता है।
तो चलिए जानते है कि व्हाट्सएप पर व्यू वन्स मीडिया कैसे भेजे
व्हाट्सएप खोलें और अटैचमेंट आइकन पर टैप करें । फिर, गैलरी में जाएं और उस फोटो या वीडियो का चयन करें। जिसे आप अपने संपर्क को भेजना चाहते हैं। इसे चुनने के बाद, आपको एक कैप्शन जोड़े बार में एक घड़ी जैसा आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें। फिर एक पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको ओके पर टैप करना होगा। इसके बाद सेंड आइकन पर टैप कर दें। आपके पास और जिसके पास आपने यह मैसेज भेजा है, फोटो या वीडियो दिखाई नहीं देगी। केवल फोटो दिखाई देगा। जैसे ही रिसीवर इस पर क्लिक करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी। वहीं, जैसी ही वो फोटो बंद कर देगा। उसे मैसेज की जगह ओपेन्ड लिखा दिखाई देगा।
आपको बता दें कि अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपनी व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करे। हालांकि, फीचर एंड्रॉइड के लिए ही उपलब्ध करा दिया गया है। इस नए फीचर के साथ इन-एप- मैसेज नोटिफिकेशन का स्टाइल भी बदल गया है। जैसे ही आप इस फोटो या वीडियो को देख लेंगे तो आपको उस मैसेज की जगह ओपेन्ड लिखा दिखाई देगा और वो फोटो या वीडियो गायब हो जाएगी।