Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media

भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक की जीत कर उसे अपने नाम कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का पहला पदक है जिसे लेकर पूरे देश में खुशी मनाई जा रही है। मीराबाई चानू के जीत पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई नामचीन लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए रजत पदक दिलाने पर मणिपुर की रहने वाली 26 साल की मीराबाई चानू वेटलिफ्टर के घर में काफी खुशी का माहौल है और उनके इलाके के लोग भी गर्व से खुशी मना रहे हैं। मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए चानू का परिवार और दोस्त शनिवार की सुबह से ही टेलीविजन से चिपके हुए थे और खबर मिलने के बाद उनके माता-पिता ने कहा है कि हमें खुशी है, उन्होंने भारत के लिए पहला पदक हासिल किया है, हमें उम्मीद थी कि वह स्वर्ण पदक जीतेंगे लेकिन हमें खुशी है कि उन्होंने रजत पदक जीता है। हमें और पूरे देश को उन्होंने गौरवान्वित किया है। उनके भाई ने कहा कि वह मीराबाई की सफलता से बहुत खुश हैं, उनकी बहन को रजत पदक मिला है यह उनकी मेहनत का फल है।

यह भी पढ़ें   केंद्र के बाद ओमिक्रॉन को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, जारी हुआ नया आदेश

बता दें कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में सिल्वर जीतकर 21 साल का सूखा खत्म किया। इससे पहले सिडनी ओलंपिक में वर्ष 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। उन्होंने कुल 240 किलोग्राम का भार उठाया था, वही चानू ने 202 किलो का भार उठाया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.