Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाले हैं। इनकी चर्चाएं खूब हो रही है। मालूम हो कि बेजोस 20 जुलाई को अपनी कंपनी ब्लू ओरिजन के रॉकेट न्यू शेफर्ड के जरिए स्पेस में जाएंगे।
खबर है कि 20 जुलाई 2021 की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर वे अपनी रॉकेट न्यू शेफर्ड में बैठकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। जेफ बेजोस की यह यात्रा काफी एतिहासिक होगी। क्योंकि पहली बार रॉकेट और कैप्सूल पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। कैप्सूल से रॉकेट पहले ही अलग हो जाएगा और सुरक्षित तरीके से वापस लैंड हो जाएगा। जबकि, कैप्सूल कुछ मिनटों तक अंतरिक्ष की सीमा तक जाकर वापस पैराशूट के सहारे नीचे लैंड होगा।
बेजोस की यात्रा सुर्खियों में इस लिए है कि वे ऑटोमैटिक रॉकेट से उड़ान भर रहे हैं और विवाद तथा सवाल भी उठने का करण यही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बेजोस इस यात्रा में सलामत रहेंगे क्योंकि कैप्ससूल पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इसमें बैठे इंसान या मास्टर कंट्रोल सेंटर को लॉन्च कमांड देने के बाद कुछ नहीं करना है। क्या ये पूरी से तरह से ऑटोमैटिक लॉन्चिंग सफल होगी?
बता दें कि बेजोस की इस 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा में उनके साथ तीन और यात्री भी होंगे। जिसमें बेजोस के भाई, महिला पायलट और एक 18 वर्षिय फिजिक्स का छात्र शामिल है। यह रॉकेट अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तान में स्थित लॉन्च साइट वन से उड़ान भरेगा और इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।