Published on August 24, 2021 4:14 pm by MaiBihar Media

भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की केसेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। खबर है कि रियो ओलंपिक की रजद पदक विजेता छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 58 वीं रैंकिंग वाली इस्राइली प्रतिद्वंदी के खिलाफ 21.7,21,10 से 23 मिनट में यह मुकाबला जीता।

सिंधू ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन एक समय 3.4 से पीछे चली गई। उन्होंने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए सेनिया को गलती करने पर मजबूर कर दिया और ब्रेक तक 11.5 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने लगातार 13 अंक बनाये। अपने चिर परिचित सीधे और क्रॉसकोप्ट स्मैश का पूरा इस्तेमाल करके उन्होंने केसेनिया को दबाव से निकलने का मौका ही नहीं दिया। केसेनिया के एक शॉट चूकने के साथ ही सिंधू ने पहला गेम जीत लिया।

यह भी पढ़ें   भारतीय यूजर्स तक उनकी भाषाओं में पहुँचने के लिए Koo App पर आया Snapdeal

बता दें कि शनिवार को पुरुष युगल में भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टा ने दुलिया की तीसरी की तीसरे नंबर की जोड़ी चीन ताइपै के यांग ली और चि लिन वांक को हराया था। वहीं, बी साई प्रीणीत पहला मुकाबला हार गाए थे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.