Published on September 21, 2022 1:22 pm by MaiBihar Media

राजधानी दिल्ली से पटना आ रहे जदयू MLC को पटना एयरपोर्ट पर IT-ED के अधिकारियों ने हिरासत मे ले लिया। जिसके बाद अधिकारी उन्हें लेकर एक कमरे में चले गए। वहीं अधिकारियों ने जदयू MLC दिनेश सिंह से 3 घंटे की पूछताछ की। सुत्रों के अनुसार दिनेश सिंह के पास से एक अटैची बरामद किया गया है। जिसे अधिकारियों ने सील कर दिया वा अपने साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि इसमें साढ़े 25 लाख कैश हैं।

आपकों बता दें कि बरामद किए गए 25.50 लाख कैश को रेवेन्यू अधिकारी सुजाता की देखरेख में गिनती की गई। उनके पास कुल 25.50 लाख से रुपए मिले। वहीं जदयू के एमएली को लगभग 3 घंटे की पूछताछ के बाद अधिकारियों ने छोड़ दिया। वहीं इस बरामदगी के बाद एमलएसी ने को यह गया है कि वह 10 दिनों के अंदर इन पैसों का हिसाब।

यह भी पढ़ें   जातीय जनगणना को जरूरी बता प्रशिक्षण शिविर में जानिए लालू ने क्या-क्या दिया संदेश
पटना एयरपोर्ट से जाते जदयू एमएलसी।

पर IT-ED के अधिकारियों के लंबी पूछताछ के बाद एमएलसी दिनेश सिंह पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि उनके पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है। इनकम टैक्स और ED की टीम ने पूछताछ की मैंने पूरा सहयोग किया।

दिल्ली से इलाज करा लौट रहे थे दिनेश सिंह
दिनेश सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को वे GO AIR की प्लाइट संख्या G 8-131 से दिल्ली से पटना आ रहे थे। शाम करीब सवा सात बजे वे जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे आयकर की टीम ने रोक कर VIP लाउंज में बैठा लिया व लगेज की जांच शुरू हुई। आयकर विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट से एक अटैची सील कर बाहर निकली।

यह भी पढ़ें   न्याय : बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

सील अटैची के साथ अधिकारी।

वहीं इस कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है। आपकों बता दें दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी वीणा देवी लोजपा (पारस गुट) की सांसद हैं। वो 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर वैशाली की सांसद बनी थीं। इसी साल दिनेश सिंह ने लगातार चौथी बार विधान पार्षद चुनाव में अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की थी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.