Published on September 13, 2022 2:15 pm by MaiBihar Media
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। आपकों बता दें सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। वहीं सोनाली के जेठ कुलदीप ने सुधीर सांगवान को लेकर एक खुलासा किया था कि। सुधीर ने गुरुग्राम में किराए पर फ्लैट लेने के लिए सोनाली को अपनी पत्नी बताया था। जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी।
CM मनोहर लाल खट्टर ने भी दिया था भरोसा
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की CBI जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है। वहीं इस घटना के बाद परिवारवालों ने कहा था कि गोवा पुलिस की जांच पर उन्हें यकीन नहीं है।
सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में हुई थी महापंचायत
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सीबीआई जांच को अपनी मंजूरी दे दी। सोनाली की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को हिसार में महापंचायत हुई थी। इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामला सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी। सोनाली के परिजन भी लगातार इसकी मांग कर रहे थे। हरियाणा की सोनाली पिछले महीने गोवा में मृत मिली थीं। सावंत ने कहा, मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस ने 26 अगस्त को सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।