Published on July 31, 2022 2:12 pm by MaiBihar Media
पटना में सयुंक्त मोर्चा के बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचेl एयर पोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश भाजपा के वरीय नेताओं ने किया। वहां से नड्डा हाईकोर्ट गए और डॉ. अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसी दौरान पटना वीमेन कॉलेज के सामने पूर्व विधायक आशा सिन्हा के बने स्टेज पर दूसरे पदाधिकारी कब्जा करने की कोशिश कीl जिससे दोनों पक्षों में जम करके लात व घूसे चले l जिसमे लगभग 10 कार्यकर्ता घायल हो गएl वहीं इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का महौल कायम रहा। वहीं मौके पर मौजूद कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला व सभी को समझाकर शांत कराया।
रोड शो में बड़ी संख्या में शामिल हुए नेता-कार्यकर्ता
140 से अधिक फोर व्हीलर और 350 बाइक के साथ हजारों भाजपा कार्यकर्ता रोड शो में हिस्सा लिया। जेपी नड्डा खुले रथ में वह आयकर गोलंबर, डाकबंगला होते हुए जेपी गोलंबर तक पहुंचे। रोड शो में जगह-जगह लोगों ने स्वागत कियाl रास्ते में फूलों की वर्षा की गईl लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर स्वागत किया। रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन सहित अन्य नेता उपस्थित थेl