Published on July 27, 2022 2:00 pm by MaiBihar Media
बलिया से आरा तक जाने वाली नई रेल लाइन 61 किलोमीटर की होगी। इससे बलिया और आरा की दूरी 36 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान समय में जनेश्वर मिश्र सेतु से पार होने के बाद आरा की दूरी 101 किमी है। कुछ माह पहले ही आरा-बलिया नई रेल लाइन के लिए रेलवे ने दो रूटों पर सर्वे किया था। जिसके बाद कई स्थानों पर जमीन दलदली होने की पुष्टि सर्वे की टीम ने की थी। अब रेवले ने दूसरे रूट पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। यह लाइन बलिया से आगे हल्दी क्षेत्र के सोहिलपुर, कृपालपुर होते हुए बिहार के धामवल हाल्ट, उमरावगंज, नैनीजोर, उमरांव गंज स्टेशन, धमार, मसाढ़ हाल्ट होते हुए आरा तक जाएगी। इस पर एक सेतु बनाने का भी प्रस्ताव है।
नई रेल रेलवे लाइन का जो रूट तैयार किया किया गया है, उससे बलिया का कृपालपुर और बक्सर जिले का नैनीजोर दियरांचल चमक उठेगा। अधिकारियों ने बताया कि बलिया-आरा रेल लाइन के लिए सर्वे कार्य हो चुका है। डीपीआर के बाद रेलवे के सभी विभागों से स्वीकृति का कार्य चल रहा है। इसके बाद उसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद आगे का कार्य किया जाएगा