Published on July 11, 2022 11:34 am by MaiBihar Media
अमरनाथ में आई बाढ़ में लापता के बाद एक बार फिर से अमरनाथ गुफा में बाबा के दर्शन के लिए फिर से यात्रा शुरु हो सकती है। आमरनाथ के करीब पहुंचे श्रद्धालु यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। खराब मौसम के कारण जम्मू के रास्ते से भी यात्रा रोक दी गई है। वहीं, दो दिन पहले हुए हादसा के कारण लोगों को खोजने का अभियान रविवार को भी जारी रहा। समय बीतने के साथ ही मलबे में दबे लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीदें फीकी पड़ती जा रही हैं, जबकि सेना और अन्य बचावकर्मी किसी भी जीवित व्यक्ति की तलाश के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं।
इस बाबत राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा, “बचाव अभियान जारी है। बचावकर्मी किसी के भी जीवित होने की उम्मीद में लगातार मलबा हटाने में जुटे हैं।’ ज्यादातर मलबा उन इलाकों में हटाया जा रहा है जहां खोजी कुत्ते हैं। सेना के इंजीनियर मलबे को हटाने और पवित्र गुफा के मार्ग को बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार शाम को भारी बारिश के बाद आई बाढ़-मलबे की चपेट में आने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और करीब 41 लापता हो गए थे। 53 श्रद्धालु घायल हुए थे। इनमें से 35 को अस्पताल छुट्टी दे दी गई है। 17 का इलाज चल रहा है। राहत-बचाव में वायु सेना के चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर तैनात किए गए है। चीतल हेलीकॉप्टरों ने एनडीआरएफ और सेना के पांच जवानों और 3.5 टन राहत सामग्री को लेकर 45 उड़ानें भरीं, जबकि पवित्र गुफा से 45 बचे लोगों को निकाला गया।