Published on July 8, 2022 11:51 am by MaiBihar Media

छपरा जिले के कोपा के सम्हौता मठिया गांव में दो पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई। कुछ देर के बाद यह मामला बढ़ गया और हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इन हिंसक झड़प में दोनों पक्षों कई लोग लहुलुहान हो हुए हैं।

मृत युवक का नाम सोनू कुमार यादव है। सभी गंभीर रूप से जख्मी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ें   गोदाम में आग लगने के समय सो रहे छपरा के 11 मजदूरों का शव ढेर की शक्ल में मिले

बताया जा रहा है इलाज के लिए सभी घायल छपारा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के लिए दोनों पक्षों में तानातनी हो गई और हाथापाई तक हो गई। जिसके बाद सदर अस्पतला में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं बीच-बचाव करते हुए अस्पताल कर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया । जिसके बाद दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का उपचार अलग अलग कक्ष में किया गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.