Published on June 22, 2022 1:55 pm by MaiBihar Media
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही विरोध के बीच अग्निपथ योजना को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना ने इस योजना की खूबियां गिनाई हैं। उन्होंने ने कहा, इस अग्निपथ योजना की मांग 22-25 साल से लंबित थी। देश में भविष्य की जरूरतें देखते हुए कई फैसले लेने पड़ते हैं। इस योजना के लागू होन से अग्निवीरों का समाज में सम्मान बढ़ने वाला है। देश के चारों ओर माहौल तेजी से बदल रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने कहा कि जो 25 प्रतिशत अग्निवीर नियमित होते जाएंगे, वे गहन प्रशिक्षण से गुजरेंगे। भारतीय सेना की औसत उम्र सबसे ज्यादा है। इस योजना से इसमें बदलाव आएगा।
सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने मंगलवार को कहा, अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेना का पारंपरिक रेजीमेंट सिस्टम भी पहले की ही तरह जारी रहेगा।