Published on June 16, 2022 1:06 pm by MaiBihar Media

बेगूसराय, आरा, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आज भी सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार के फैसले से नाराज युवाओं का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय व सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने सड़क पर पेड़ की टहनियों को रखकर सड़क को गांधी मैदान के समीप जाम कर दिया गया। वहीं आरा में भी सेना की नई भर्ती स्कीम के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं सेना में अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुधवार को मुजफ्फरपुर में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड कार्यालय के निकट, चक्कर चौक, माड़ीपुर पावर हाउस चौक व भगवानपुर गोलंबर तक करीब चार घंटे छात्रों ने भारी बवाल किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा।


प्रदर्शनकारी युवकों ने कहा- सेना का अधिकारी बात करें, नहीं तो करेंगे आत्महत्या
सेना भर्ती कार्यालय से निकलने के साथ युवकों ने चक्कर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का हुजूम माड़ीपुर पहुंच गया। वहां पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। सदर और काजीनोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। अभ्यर्थियों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान रोड किनारे लगे बोर्ड और होर्डिंग में तोड़फोड़ की। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सेना का कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेंगे, सड़क पर से नहीं हटेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें आत्महत्या क्यों न करनी पड़े। सरकार भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

यह भी पढ़ें   सीवान : खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.