Published on April 28, 2022 3:31 pm by MaiBihar Media
सुर्खियों में रहने वाले भोजपुरी अभिनेता व सिंगर पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने के लिए आरा के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। वहीं कोर्ट में सुनवाई के लिए उनकी पत्नी ज्योति सिंह पहुंची थीं। लेकिन पवन सिंह नहीं पहुंच पाए। फिलहाल कोर्ट ने अगली तारीख 26 मई को दी है।
ज्योति पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं
आपको बता दें कि पहली पत्नी का देहांत के बाद पवन सिंह ने दूसरी शादी यूपी के बलिया जिले के रहने वाले राम बाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के साथ 7 मार्च 2018 को की थी। पवन सिंह किस बात को लेकर अपनी पत्नी से तालाक लेना चाहते है इस बात को लेकर अबतक कोई खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो पवन सिंह ने पत्नी ज्योति का किसी और के साथ अफयेर होने का आरोप लगाया है।
कई महीनों से अपने मायके रहती थी ज्योति
आपको बता दें कि ज्योति सिंह पिछले कई महीनों से अपने मायके यूपी के बलिया में रह रही है । ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के ऊपर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। वहीं अब पवन सिंह की मुश्किलें अब बढ़ी हुई नजर आ रही हैं।
हमेशा ज्योति के साथ पवन सिंह करते थे मारपीट
ज्योति सिंह के वकील ने मीडिया को बताया कि पवन सिंह ने ज्योति का दो-दो बार गर्भपात कराया है। शादी के बाद से ही हमेशा गाली-गलौज करते थे। हमेशा मारपीट करने के साथ प्रताड़ित करते थे। वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गुरुवार को आरा कुटुम्ब न्यायालय में पहुंच कर अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से मांग की है। जहां प्रतिमाह 3 लाख 50 हजार रुपए व अन्य सुविधाओं की न्यायालय से गुहार लगाई है।