Published on April 28, 2022 2:11 pm by MaiBihar Media
किसानों के लिए यह राहत कर खबर है। खाद की कीमतों को लेकर किसान के बीच हो रही उहापोह की संशय को सरकार ने खत्म कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने एक अप्रैल से 30 सितंबर तक चलने वाले खरीफ सीजन के लिए डीएपी सहित फॉस्फेटिक और पोटासिक खाद की सब्सिडी 21,000 करोड़ से बढ़ाकर 60,939 करोड़ रुपए करने का फैसला लिया है। इससे 14 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने खाद के लिए 57150 रु. की सब्सिडी दी थी।
कैबिनेट बैठक में सब्सिडी बढ़ाने को मंजूरी
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में सब्सिडी बढ़ाने को मंजूरी दी गई। डीएपी में प्रति बोरी सब्सिडी मौजूदा 1,650 रुपए से बढ़ाकर 2501 रु. की गई है। यह 50% वृद्धि है। किसानों को डीएपी 1,350 रुपए बोरी ही मिलेगी। डीएपी की एक बोरी की कीमत 3,851 रुपए पड़ती है।
दिसंबर 2024 तक पीएम स्वनिधि योजना की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी। योजना में 7% सब्सिडी पर लोन मिलता है। सरकार का लक्ष्य 2024 तक 40 लाख वेंडर्स को फायदा पहुंचाना है। कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर में 540 मेगावॉट हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने का भी फैसला किया। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 820 करोड़ रुपए का वित्तीय समर्थन देने का फैसला हुआ है।