Published on October 22, 2021 10:19 pm by MaiBihar Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में देशवासियों से फेस्टिवल सीजन को लेकर खास अपील की। साथ ही कोरोना के 100 करोड़ टीके लगाए जाने पर कहा, “यह आंकड़ा नहीं, नए भारत की तस्वीर है। भारत का टीकाकरण अभियान विज्ञान की कोख में जन्मा है, जो पूरी तरह से विज्ञान पर बेस्ड था। कोविन प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ आम लोगों को सहूलियत दी बल्कि हमारे मेडिकल स्टाफ का काम आसान बनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा।

विपक्ष पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने कहा, जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे। क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? क्या भारत इतने लोगों को टीका लगा पाएगा कि महामारी को फैलने से रोक सके? कई सवाल थे, लेकिन आज ये 100 करोड़ वैक्सीन डोज, हर सवाल का जवाब दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, देश ने सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान शुरू किया। गरीब-अमीर, गांव-शहर…देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भेदभाव नहीं हो सकता। इसलिए सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर वीआईपी कल्चर हावी न हो। पीएम ने कहा, “देश ने एकजुटता को ऊर्जा देने के लिए ताली-थाली बजाई, दीये जलाए तब कुछ लोगों ने कहा, क्या इससे बीमारी भाग जाएगी? लेकिन हमें उसमें एकता दिखी, सामूहिक शक्ति दिखी। इसी ताकत ने वैक्सीनेशन में देश को 100 करोड़ तक पहुंचाया है।’

यह भी पढ़ें   पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, भाजपा विधायक तन्मय घाेष टीएमसी में शामिल, लगाए कई आरोप

लोकल फॉर वोकल को लेकर कहा दिवाली में देशी चीजों को दे बढ़ावा

पीएम कहा, इस दिवाली 100 करोड़ वैक्सीन डोज के कारण विश्वास है। देश की वैक्सीन सुरक्षा दे सकती है तो देश के उत्पाद, दिवाली और भव्य बना सकते हैं। 100 करोड़ वैक्सीन डोज हमारे छोटे-छोटे दुकानदारों, हमारे छोटे-छोटे उद्यमियों, हमारे रेहड़ी-पटरी वाले भाइयों-बहनों सभी के लिए आशा की किरण बनकर आई है। इसलिए हर छोटी से छोटी चीज जो मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए।

फेस्टिवल सीजन को लेकर लोगों से की यह खास अपील

यह भी पढ़ें   अब Twitter फ्री नहीं रहेगा, पेड सब्सक्रिप्शन पर विचार जारी

पीएम ने लोगों से त्योहारों के दौरान भी कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने और लापरवाही न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “कवच कितना ही उत्तम हो, आधुनिक हो, सुरक्षा से पूरी गारंटी हो तो भी, जब तक युद्ध है हथियार न डालें’

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.