उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है। सभी पार्टियां अपने-अपने तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच जेडीयू मंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जदयू और भाजपा एक साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया कि यूपी में भाजपा के साथ ही जदयू चुनाव लड़ेगी। बता दें कि आरसीपी को जदयू ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से बात करने की जिम्मेवारी सौंपी है।
भाजपा-जेडीयू के बीच चल रही है मंथन- मालूम हो कि शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसीपी ने कहा कि यूपी में पहले से जदयू के विधायक व सरकार में मंत्री रहे हैं। 2017 के यूपी चुनाव में जदयू कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता था। लेकिन उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ पायी। हालांकि इसबार पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भाजपा के नेताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है। जल्द ही इस पर कोई ठोस फैसला हो जाएगा।
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाएंगे आरसीपी सिंह
इतना ही नहीं केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी, ताकि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में आसानी हो। उत्तर प्रदेश में जदयू का संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है। इसका फलाफल जल्द दिखेगा। मालूम हो कि जेडीयू बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ चुकी है। इसबार उत्तर प्रदेश में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जेडीयू अपना रणनीति बना चुकी है।